अमरीका की नागरिकता या ग्रीन कार्ड हासिल करने के लिए पूरी दुनिया में होड़ लगी रहती है. पिछले एक-डेढ़ साल में कई भारतीय अमीरों ने पैसे के दम पर अमरीका का ग्रीन कार्ड हासिल किया है. बस शर्त इतनी है कि आपका पर्स भरा हुआ हो और निवेश के ज़रिये आप कुछ अमरीकियों को रोज़गार दे सकें.
source